विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बैराड़ द्वारा धर्मरक्षानिधि को लेकर बैठक आयोजित

बैराड़ ( प्रिंस प्रजापति ) । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आज रविवार को आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक बैराड़ नगर के पुराने हाई स्कूल में दोपहर 12 बजे श्रीराम और हनुमान जी की प्रतिमा व मंत्र उच्चारण के साथ प्रारंभ की गई।
बजरंग दल संयोजक प्रिंस प्रजापति ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के देशभर में लाखों की संख्या में विभिन्न सेवा कार्य निरंतर चल रहे हैं यह सेवा कार्य समाज की सेवा के लिए सदैव किए जा रहे हैं व संगठन प्रत्येक वर्ष सेवा कार्यों को निरंतर चलाए रखने को लेकर एक धर्म रक्षा निधि का कार्यक्रम करता है जिसमें समाज के लोगों से प्रखंड एवं खंड एवं ग्रामीण स्तर तक जाकर एक आर्थिक सहयोग लेता है समाज के इस सहयोग से ही सेवा कार्यों को चलाने के लिए संगठन को शक्ति मिलती है एवं ऊर्जा मिलती है इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। इसके साथ बिवेक जैमनी ने बताया कि धर्म रक्षा निधि के साथ-साथ कार्यकर्ताओं एवं संगठन का निर्माण भी किया जाना है संगठन धर्म रक्षा निधि के उद्देश्य से ग्रामीण स्तर तक पहुंचेगा जहां से कार्यकर्ताओं का भी निर्माण करेगा।
इस अवसर पर प्रखंड मंत्री अंकित गुप्ता, बजरंग दल संयोजक प्रिन्स प्रजापति, प्रखंड सह संयोजक विवेक जैमनी, सह संयोजक ललित मुदगल,भाकिसं अध्यक्ष बृजेंश धाकड़,धीरज तोमर,मिलन प्रमुख अजमेर चिड़ार, महाविद्यालय प्रमुख गौरव जैमिनी, गौ रक्षा प्रमुख राजू परिहार,सह गौ रक्षा प्रमुख छोटू ओझा,नगर गौ रक्षा प्रमुख वीरेंद्र परिहार, सिंधिया रावत,रवि सोनी,हेमंत रावत, गोलू ओझा,ब्रजमोहन परिहार, झसवंत ओझा, राज जाटव सहित आधा सैंकड़ा की संख्या में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Subscribe to my channel



