रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आगमन
ऊर्जा मंत्री तोमर व सांसद शेजवलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने की अगवानी

ग्वालियर : भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आगमन हुआ। राजनाथ सिंह प्रात: लगभग 10.15 बजे वायु मार्ग से वायुसेना एयरबेस महाराजपुरा पधारे।
एयरबेस पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने रक्षा मंत्री की अगवानी की। भाजपा जिला अध्यक्ष शहर कमल माखीजानी व ग्रामीण कौशल शर्मा तथा सर्वश्री जय सिंह कुशवाह, अभय चौधरी, महेन्द्र सिंह यादव , राकेश जादौन व श्री दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण रक्षा मंत्री के स्वागत के लिए पहुँचे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंबल राजेश चावला, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस उप महा निरीक्षक राजेश हिंगणकर व पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
महाराजपुरा एयरबेस पर जनप्रतिनिधियों से भेंट करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर द्वारा झाँसी के लिए रवाना हुए।

Subscribe to my channel



