धैर्य, एकाग्रता और कमिटमेंट सफलता की निशानी : कलेक्टर
अभिलाषा लाइब्रेरी‘‘ में छात्राओं से परिचर्चा में बोले कलेक्टर

श्योपुर : धैर्य, अध्ययन में एकाग्रता और अपने आप से किया गया कमिटमेंट सफलता की निशानी है। जीवन में पहले लक्ष्य निर्धारित करें और फिर लक्ष्य को भेदने के अनुरूप अपनी पूरी क्षमता के साथ परिश्रम से प्रयास करें। सफलता जरूर हासिल होती है। उक्त उद्गार कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्थापित अभिलाषा लाइब्रेरी में छात्राओं से परिचर्चा करते हुए व्यक्त किये। पुराने केन्द्रीय विद्यालय के भवन में छात्राओं हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्थापित स्टडी सेंटर में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा छात्राओं से वन-टू-वन चर्चा करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उन्हें टिप्स दे रहे थे।
इस दौरान छात्राओं ने कलेक्टर श्री वर्मा से परीक्षाओं की तैयारियों एवं उनसे संबंधित चयन परीक्षाओं, परीक्षा के विषयों, उत्तर देने के तरीकों, साक्षात्कार की तैयारियों एवं विभिन्न सेवाओं में कैरियर को लेकर चर्चा करते हुए अपनी शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय एवं महाविद्यालयीन छात्राएं उपस्थित थी।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवाओं में कैरियर बनाने के लिए अपने विषय पर मजबूत पकड बनाये तथा आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करें। ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के विषयों का ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चयन करें। उन्होने कहा कि इस लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित विभिन्न प्रकार की किताबे उपलब्ध कराई गई है। जिनका गहन अध्ययन आपकों सफलता दिलाने में सहायक होगा। इसके अलावा एनसीआरईटी की किताबों का अध्ययन भी लाभदायक होता है। उन्होने बताया कि केन्द्र एवं राज्य स्तर पर विभिन्न पदों के लिए अनेक प्रकार की चयन परीक्षाएं समय-समय पर आयोजित होती है। किसी भी परीक्षा के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उसके सेलेबस के अनुसार अध्ययन की आवश्यकता है। हमेशा सकारात्मक सोच के साथ अध्ययन करें। गु्रप स्टडी भी विषयों को समझने एवं नवीन जानकारियों के लिए सहायक होती है। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति के लिए कोई ना कोई मोटीवेटर होता है। जिसका उसके जीवन एवं चरित्र पर प्रभाव रहता है। पढाई में टॉपर बनने के लिए गहन अध्ययन और विषयवस्तु की समझ बहुत ही आवश्यक है। सभी छात्राएं इसी कमिटमेंट के साथ अपना अध्ययन जारी रखें।
महाविद्यालय की एमए फाईनल की छात्रा कु. सुलोचना बैरवा ने परिचर्चा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के दायित्व एवं जनहित के कार्यो के संबंध में अपनी शंकाओं का समाधान किया। एक अन्य छात्रा कु. सुफिया खान ने यूपीएससी परीक्षा के विषयों एवं परीक्षा के पैटर्न पर जानकारी प्राप्त की गई। एमए प्रथम वर्ष की छात्रा शिल्पा बैरवा द्वारा बालिकाओं के लिए निशुल्क अध्ययन योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य, आंगनबाडी केन्द्रो, शिक्षा, साफ-सफाई, स्पोटर्स सुविधाओं, स्थानीय महाविद्यालय के पुस्तकालय की व्यवस्थाओं सहित अन्य मुद्दो पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि लाइब्रेरी कैम्पस में कॉफी मशीन एवं केन्टीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही कैरियर काउंसलिंग एवं विषयवस्तु की समझ एवं अध्ययन से संबंधित कठिनाईयों के निवारण के लिए कैरियर काउंसलर एवं महाविद्यालयीन प्राध्यापकों की भी व्यवस्था की जायेगी।

Subscribe to my channel



