भाजपा ने हर वार्ड से तैयारी की सूची ,आलाकमन लगाएगा अंतिम मोहर
पार्टी से टिकिट नहीं तो बगावत और भितरघात करेंगे कई कार्यकर्त्ता

पोहरी – नगरीय निकाय चुनावों की तारीख नज़दीक है ,नगर परिषद के चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा एवं कांग्रेस के दिग्गजो ने मैदान में उतरकर कर तैयारी शुरू कर दी है । पोहरी के नवीन नगर परिषद गठन के बाद पहली बार चुनाव होने जा रहा है ,जिसमें नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए अनारक्षित सीट होने के बाद अब समीकरण पूरी तरह बदल गए है । अब दिग्गजो की एक लम्बी फौज अध्यक्ष पद के लिए तैयार है । भाजपा एवं कांग्रेस ने सीटों को लेकर सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया है ।
सूत्रों से जो जानकारी प्राप्त हो रही है उसके अनुसार भाजपा ने सभी 15 वार्ड से 2 से 3 नामों का पैनल तैयार किया है । भाजपा की जिला चयन कमेटी इन नामों पर विचार कर अंतिम मोहर लगाएगी । पोहरी में भाजपा के कार्यकर्त्ता इस सूची के प्रकाशन के इंतजार में है । जानकारी के अनुसार भाजपा के कुछ कार्यकर्त्ता जो पार्टी के लिए काम कर रहे है वो टिकिट न मिलने की स्थिति में पार्टी से बगावत कर नुकसान पहुँचा सकते है । इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रही कांग्रेस भी भाजपा में सेंधमारी कर टिकिट वितरण कर सकती , इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी न केवल बगावत देखेगी बल्कि उनके कुछ कार्यकर्ता अपने पार्टी पद को बचाने और राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पार्टी के मनाने के बाद मान तो जाएंगे लेकिन सबसे अधिक नुकसान भीतरघात के माध्यम से वही लोग पहुंचायेंगे ऐसी आशंका भी व्यक्त की जा रही है । टिकिट वितरण के बाद पार्टी के बड़े नेतृत्व के द्वारा डैमेज कंट्रोल भी करना होगा और पहली बार पोहरी में कमल खिलाने की पूरी कोशिश करनी पड़ेगी क्योंकि अकेले पोहरी विधानसभा क्षेत्र से मध्यप्रदेश सरकार में तीन तीन राज्यमंत्री हैं ऐसे में भरतीय जनता पार्टी के प्रति नकारात्मक खबर कोई बने इससे पहले ही सब कुछ पार्टी को संभालना पड़ेगा ।


Subscribe to my channel



