कलेक्टर ने केन्द्रीय विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों से की चर्चा

बड़वानी /. कलेक्टर एवं केन्द्रीय विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवराजसिंह वर्मा ने शनिवार को केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने विद्यालय के विभागों, कक्षाओं तथा विद्यार्थियों की जानकारी, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुन्दन राठौर से प्राप्त की।
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय में अध्ययन/अध्यापन की व्यवस्था, बोर्ड परीक्षा केंद्र के रूप में विद्यालय के मूलभूत संसाधनों की उपलब्धता, विद्यालय की खेल जरूरतों पर चर्चा की गई। साथ ही सीबीएसई पढ़ाई के लिए जिले की आवश्यकताओं के मद्देनजर विद्यालय को दो शिफ्ट में चलाने हेतु एक प्रस्ताव तैयार किए जाने की अनुशंसा की गई।
कलेक्टर वर्मा ने ‘लॉ ऑफ अट्रेक्शन ‘ के माध्यम से जीवन के इस फलसफे को संप्रेषित करने का आह्वान किया कि हम जो समाज या दूसरे को देते हैं वह किसी न किसी रूप में लौटकर हम तक आता है। इसी प्रकार असंभव को संभव करने के लिए जीवन में एक बार ‘फार्मूला-21’ का प्रयोग जरूर किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होने विभिन्न प्रसंगों एवं कहानियों के माध्यम से तनाव मुक्त रहने के भी टिप्स दिये। साथ ही बताया कि आनंद की अनुभूति तभी हो सकती है जब हम मन-मस्तिष्क और तन से स्वस्थ्य रहे। इसके लिए प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर ध्यान/व्यायाम करना जरूरी है।
कलेक्टर पहुंचे माॅडल स्कूल के छात्रावास
कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने शनिवार को माॅडल स्कूल के छात्रावास का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने संस्था प्राचार्य के एस मुजाल्दा के साथ कन्या छात्रावास पहुंचकर व्यवस्थाओं संबंधित जानकारी प्राप्त की। साथ ही छात्राओं से भी चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होने छात्राओं को पढ़ाई एवं सफलता संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये।

Subscribe to my channel



