सियपिय मिलन समारोह के समापन पर करहधाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
दोपहर एक बजे से शुरू हो गई पंगत बैठना, आधी रात तक भी आते रहे प्रसादी ग्रहण करने लोग, एक साथ 25-30 हजार श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसादी।

–
मुरैना. सात दिन तक चले बाबा पटिया वाले वर्षी (सियपिय मिलन समारोह) का गुरुवार को भंडारे के साथ समापन हो गया। खबर लिखे जाने तक करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर ली थी। भंडारा रात को दो बजे तक चलने की उम्मीद है। इस दौरान 3 से 3.50 लाख श्रद्धालुओं के प्रसादी ग्रहण करने का अनुमान है। भंडारे में एक साथ 25-30 हजार श्रद्धालु बैठकर प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं।
करहधाम में 17 फरवरी से अखंड श्रीभगवन्नाम संकीर्तन, महायज्ञ, अखंड पानस पाठ, पुराण पाठ, रासलीला एवं श्रीधाम वृंदावन से मलूक पीठाधीश्वर जगद्गुरु राजेंद्रदास महाराज व बजरंगशरण महाराज के नित्य प्रवचनों का लाभ धर्म प्रेमियों को मिला। सिद्ध तपोभूमि करहधाम में श्रीविजयराघव सरकार ट्रस्ट एवं समस्त भक्तजनों द्वारा आयोजित इस सात दिन के धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन एक से दो लाख श्रद्धालुओं और संतों के लिए बाल भोग, प्रसादी भंडारा आयोजित किया गया। मंदिर की मुख्य महंत बाईजी महाराज के मार्गदर्शन में संत दीनबंधुदास, टेकरी हनुमान मंदिर के महंत महावीर दास, मान सिंह भगत,, शीतलदास, देवीराम बाब, राबेंद्रदास, राकेश बाथम एवं अन्य संतजनों के अलावा आसपास की दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायातों के लोगों ने स्वयं व्यवस्थाएं संभालीं।

Subscribe to my channel



