निकाय चुनाव: मोहना नगर परिषद का श्री गणेश करेंगे ये

मोहना : नगरीय निकाय चुनावों में ग्वालियर जिले की मोहना नगर पंचायत सीट पर भी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होगा । मोहना नगर पंचायत में पहली बार नगर पंचायत के चुनाव होने हैं और पहली बार के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तमाम नेता भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अन्य दलों से अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, लेकिन इन दावेदारों के बीच एक नाम ऐसा भी है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है,यह नाम है राधा कृष्ण धाकड़ का । राधाकृष्ण धाकड़ को मोहना नगर में एक जनसेवक के तौर पर जाना जाता है, उनको जनसेवक इसीलिए नहीं कहा जाता कि जैसे सब नेता अपने आप को जनसेवक कहते घूमते रहते हैं, बल्कि उनके काम के कारण नगर की गली-गली में राधाकृष्ण को जनसेवक कहा जाता है ।
राधा कृष्ण ने किसी पद पर ना होकर भी शहर में विकास के लिए इतना संघर्ष किया है कि हर किसी की जुबान पर बस एक ही नाम है कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए राधाकृष्ण ही उनके नेता होंगे । आपको बता दें कि राधाकृष्ण धाकड़ ने मोहना नगर पंचायत बनने से पूर्व ही मोहना नगर को स्वच्छ बनाने की मुहिम छेड़ी थी इसके लिए उन्होंने निजी वाहन से कचरा संग्रहण की व्यवस्था की । इतना ही नहीं नगर के मुक्तिधाम को ऐसा सजाया और संवारा कि वह मुक्तिधाम स्वर्ग से कम नहीं है, उसकी सुंदरता देखने लायक है । मुक्तिधाम पर लगे बोर खनन का खर्च भी राधाकृष्ण ने स्वयं ही वहन किया ।
इसके अलावा ऐसी तमाम जनसेवा के प्रकल्प हैं जो लगातार राधाकृष्ण करते रहे हैं, फिर चाहे अस्पताल आने वाले मरीजों की उठने बैठने की व्यवस्था हो , नगर में पेयजल की समस्या का निदान हो या फिर अन्य कार्य । कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राधाकृष्ण के द्वार से आज तक खाली हाथ नहीं गया तो हर किसी की जुबान पर एक ही नाम है और एक ही बात है कि मोहना नगर पंचायत के अध्यक्ष का श्रीगणेश राधा कृष्ण धाकड़ के रूप में ही होगा । आपको बता दें कि मोहना हाल ही में नगर पंचायत बनी है और यहां पहली बार नगर पंचायत के रूप में चुनाव होने जा रहे हैं । इससे पूर्व यहां ग्राम पंचायत हुआ करती थी जहां पर सरपंच के चुनाव होते थे । इस बार मोहना नगर पंचायत के लिए पहली बार मतदान होना है ।

Subscribe to my channel



