श्री शनिदेव मंदिर गुरावल में 27 अगस्त को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का आगमन

श्री शनिश्चरी अमावस्या के पावन अवसर पर शनिवार दिनांक 27 अगस्त 2022 को श्री शनिदेव जी के मंदिर गुरावल , ए बी रोड़ जिला शिवपुरी में पूजा -अर्चना , विशाल भंडारा के साथ -साथ भव्य सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा ।
दोपहर 3 बजे आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे । केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया जी द्वारा इस अवसर पर 11 आदिवासी महिलाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया जाएगा । साथ ही , श्री सिंधिया जी द्वारा नवनिर्वाचित पंचायत व नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को प्रशस्ति- पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।
इस अवसर पर नवनिर्मित भगवान श्री खाटू श्याम जी मंदिर का लोकार्पण भी माननीय श्री सिंधिया जी के कर-कमलों से संपन्न होगा ।
इस सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में माननीय श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी ऊर्जा मंत्री (म.प्र.शासन) शामिल होंगे ।
माननीय श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा जी राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग( म.प्र.शासन) इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । माननीय श्री प्रहलाद भारती जी उपाध्यक्ष म.प्र.पाठ्य पुस्तक निगम (राज्यमंत्री दर्जा ) इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे ।
अन्य अनेक गणमान्य नेता व समाजसेवी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
यह जानकारी श्री शनिदेव जी मंदिर के संत श्री लहरी महाराज जी ने दी है ।

Subscribe to my channel



