मध्यप्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, बढ़ती रफ़्तार से प्रशासन चिंता में

कोरोना की तीसरी लहर ने अब देश दुनिया मे रफ्तार पकड़ ली है । हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है और बढ़ती रफ्तार ने आम आदमी से लेकर शासन और प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी है । आज मध्यप्रदेश में एक बार बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं । प्रदेश में करीब 221 मरीज संक्रमित मिले हैं जिनमे अकेले इंदौर में ही कुल की आधी है । भोपाल में 4 माह की बच्ची कोरोना संक्रमित मिली है।स्वास्थ्य विभाग की टीम जाँच में जुटी है तो वहीं जबलपुर में सेना का जवान पॉज़िटिव आया है, प्रशासन उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री की पड़ताल कर रहा है । बताया जा रहा है कि सेना का जवान वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुका है ।
गौरतलब है कि दिल्ली, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में कोरोना को लेकर लॉक डाउन की स्थिति निर्मित हो गई है और सरकार की ओर से लॉक डाउन लगा दिया है । यदि यही हालात रहे और मरीजों की संख्या लगातार ऐसे ही बढ़े तो मध्यप्रदेश में भी शीघ्रता से लॉक डाउन ही समाधान होगा । स्वास्थ्य विभाग ने मध्यप्रदेश में फरवरी माह में करीब 10 हजार मरीजों के संक्रिमित होने की आशंका जाहिर की है । सरकार की ओर से लगातार तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के साथ बैठकें कर रही हैं । वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला क्रासेस कमेटियों को फ्री हैंड कर दिया है कि वे अपने अनुसार निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं ।

Subscribe to my channel



