आंकड़ो का संकलन सही-सही किया जाये जिससे तथ्य उपयोगी हो सके – कलेक्टर वर्मा

बड़वानी : जिले में शासकीय योजनाओं से संबंधित डाटा का संग्रहण सतत चलने वाला कार्य है, इन डाटा का संग्रहण जितनी अच्छी तरह से होगा। उसका एनालेसिस भी उतना ही सटीक तरीके से हो सकेगा । इससे हम अपनी कमियों को दूर करते हुये मैदानी अमले को और प्रभावशाली बना सकते है। अतः समस्त विभागो के पदाधिकारी जिले में नियुक्त डाटा एनालेसिस विशेषज्ञ की मदद लेकर अपने डाटा का एनालेसिस करवाये। जिससे हम जिले वासियों को और बेहतर तरीके से शासकीय योजनाओं का लाभ दिला सके ।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने उक्त निर्देश समस्त जिला अधिकारियों को दिये है। साथ ही उन्होने जिले में नियुक्त डाटा एनालेसिस विशेषज्ञ रोहित यादव को भी निर्देशित किया कि वे जिला अधिकारियों को डाटा संग्रहण एवं एनालेसिस की मूलभूत बातो एवं प्रक्रिया से अवगत कराये। जिससे वे मैदानी अमले के माध्यम से और अच्छी तरह से डाटा का संग्रहण करवा सके ।
बैठक के दौरान डाटा एनालेसिस विशेषज्ञ रोहित यादव ने जिला अधिकारियों को बताया कि डाटा एनालेसिस के माध्यम से जहाॅ हम अपनी योजनाओं को और प्रभावशाली बनाते हुये अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक अपनी योजना पहुंचा सकते है। वहीं क्षेत्र की आवश्यकता एवं विशेषता अनुसार नवाचार भी कर सकते है। इससे जहाॅ मैदानी अमले को प्रोत्साहित करना और उनसे परिणाम मूलक कार्य करवाना सरल हो जाता है, वहीं उच्च स्तर पर प्रस्तुत अपने डाटा का प्रस्तुतिकरण तथा विश्वनीयता बढ़ जाती है।

Subscribe to my channel



