शिव कुंज आशा ग्राम पहाड़ी को सवारने में एनसीसी कैडेट्स ने भी किया श्रमदान

बड़वानी : प्रकृति संरक्षण हम सभी का नैतिक दायित्व है तथा यह परंपरा नई पीढ़ी को हस्तांतरित करने का दायित्व हम सभी का है। इसी दायित्व के निर्वहन के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अंकुर अभियान प्रारंभ किया है। मुख्यमंत्री के इसी अभियान के तहत आशाग्राम की पहाड़ी पर जनसहयोग से रोपे गये 30 हजार से अधिक पौधो की सुरक्षा एवं उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी हम सभी की है ।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने रविवार को आशाग्राम की पहाड़ी पर एनसीसी डे के अवसर पर पहुंचे कैडेट्स एवं स्वयं सेवको को सम्बोधित करते हुये कही । इस अवसर पर एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने बताया कि कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के कुशल नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी के अंकुर अभियान के अंतर्गत शिव कुंज आशाग्राम पहाड़ी पर रोपे गए 30 हजार पौधे आज पर्यावरण संरक्षण का जीवंत उदाहरण बन कर शहर वासियों के लिए रमणीय स्थल बन गया है। दिन-प्रतिदिन यहाॅ पर हो रहे नवाचार, शहर वासियों के साथ – साथ जिले वासियों को भी पर्यावरण संरक्षण से जोडने में महत्ती भूमिका निभा रहा है।

Subscribe to my channel



