रामनिवास को वोट दिए तो “लाड़ली बहना योजना” में मिलेंगे 3000 : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
सरकार बनने के बाद एक भी बार नहीं बढ़ी राशि, विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह ने किया 3000 करने का किया था वादा

विजयपुर (श्योपुर) : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को विजयपुर की चुनावी सभा में घोषणा की कि लाड़ली बहनें जुड़ी रहीं तो उन्हें 3 हजार रूपये महीना तक देंगे। विजयपुर उपचुनाव 13 नवम्बर को है। मोहन यादव सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर से भाजपा के उम्मीदवार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयपुर में 51 हजार महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने 1250 रूपये मिल रहे हैं। इन्हें आगे जाकर 3000 रूपये महीना तक देंगे। मुख्यमंत्री ने महिलाओं से व सभी मतदाताओं से रामनिवास रावत को वोट देने की अपील की।
आपको बता दें कि पूर्व की शिवराज सरकार ने महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 1200 रुपए प्रति माह से की थी और चुनावी मौसम में जनता से वादा भी किया था कि धीरे धीरे कर 3000 रुपए प्रति माह किया जाएगा । विधानसभा चुनाव के दौरान एक बार 250 रुपए की बढ़ोत्तरी कर 1250 रुपए किए गए , भाजपा सरकार में आ गए बावजूद इसके लाड़ली बहना योजना की राशि में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई लेकिन विजयपुर विधानसभा में जमीन खिसकती देख एक बार फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनावी जुमला जनता के सामने फेंक दिया कि रामनिवास को वोट दो ,लाड़ली बहना योजना की राशि तीन हजार रुपए की जाएगी ।

Subscribe to my channel



