किरार महासभा की शिवपुरी जिलाध्यक्ष ने किए वस्त्रदान

पोहरी। :अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के बीच जरूरत मंद लोगों के लिए वस्त्र दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंद मजदूरों के बच्चों और परिजनों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। कार्यक्रम में किरार महासभा की जिलाध्यक्ष शशि भरत सिंह धाकड़ ने बताया कि महासभा की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े एकत्रित करने के लिए पोहरी में स्वामी विवेकानंद स्कूल पर कलेक्शन पॉइंट बनाया गया हैं। जिसमें लोगों द्वारा कपड़े डाले जा रहे हैं और जनसेवकों द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद लोगों तक कपड़े पहुंचाने का काम किया जाता है। टीम की इस मुहिम में उनका उत्साहवर्धन एवं उन्हें सहयोग करने पहुचे महिला मोर्चा शिवपुरी की जिला अध्यक्ष श्रीमती शशि भरत सिंह धाकड़ ने भरत सिंह धाकड़ बी ए सी पोहरी, गजेन्द्र धाकड़ शिक्षक धौरिया, सुनील भानगढ़, सुनील बछौरा, सुनील शिक्षक, हिम्मतगढ ,केदारी धाकड़ पिपरघार शिक्षक, युवा नेता भमर सिंह धाकड़ अगर्रा, कपिल धाकड़ पत्रकार और राम अवतार आदिवासी अगर्रा के सहयोग से जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण किए और प्रशंसा करते हुए कहा कि महासभा के सदस्यों द्वारा शानदार पहल की है जिसका सीधा लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा। 

Subscribe to my channel



