प्रवेश वर्मा पर सासू मां ने लुटाया प्यार, दामाद से हारे अरविंद केजरीवाल तो धार में फूटे पटाखे –

भोपाल: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे प्रवेश वर्मा के लिए मध्य प्रदेश से भी दुआएं भेजी जा रही हैं. प्रवेश वर्मा मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा के दामाद हैं. मीडिया से बातचीत में प्रवेश वर्मा की सास नीना वर्मा ने कहा कि “हमें कितनी खुशी है, हम बता नहीं सकते, हमारे दामाद ने केजरीवाल को हराया है. क्या सास दामाद को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद देगी? इस सवाल के जवाब में नीना वर्मा ने कहा कि इसमें तो कोई शक ही नहीं होना चाहिए.” मध्य प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में दामाद प्रवेश वर्मा की जीत का जश्न भी दिखाई दिया.
दिल्ली के दिल में प्रवेश, सास का आशीर्वाद
दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को करीब 4 हजार मतों से चुनाव हराने वाले प्रवेश वर्मा का मध्य प्रदेश कनेक्शन भी है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा मध्य प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता विक्रम वर्मा के दामाद हैं. विक्रम वर्मा और धार से बीजेपी विधायक नीना वर्मा की बड़ी बेटी स्वाति वर्मा से प्रवेश वर्मा का ब्याह हुआ है. इस तरह से वे विक्रम वर्मा के सबसे बड़े दामाद हैं.


Subscribe to my channel



