सियासत के युवराज की राजनैतिक यात्रा शुरू…

इंजी. वीरबल सिंह
राजनीतिक : कभी कांग्रेस के महाराज की महाराजियत पर तीखे तेवर दिखाने वाली भारतीय जनता पार्टी आज खुद उनके लिए पलक पावड़े बिछाए हुए हैं तो सिंधिया परिवार को भूमाफिया बताकर मुखर रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता पार्टी कार्यक्रमों में हाथ बांधकर खड़े रहते हैं । रियासत के महाराज कांग्रेस की सियासत में भी महाराज थे तो आज उन्हीं महाराज की सियासत के वारिस के रूप में उनके युवराज को भाजपा के युवा मोर्चा से लेकर बड़े नेता राजनीति में आते देखने को आतुर दिखाई देते हैं । वंशवाद पर हो हल्ला मचाने वाली कमल दल की पार्टी के नेता पुत्रों की लंबी फेरहिस्त है जो राजनीति में अपने आपको स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं तो पिता अपने ही सामने अपने इन पुत्रों को सत्ता का हिस्सा बनाना चाहते हैं ।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन की राजनीति में एंट्री हो गई है। इसका संकेत उन्होंने भिंड के एक निजी कार्यक्रम में दिया। सोमवार रात दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे जूनियर सिंधिया का दिग्गज नेताओं की तरह मंच पर भव्य स्वागत हुआ। सड़कों को सिंधिया समर्थकों ने बैनर-पोस्टर्स से पाट दिया था। जिले की सीमा मालनपुर से लेकर भिण्ड तक जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां मंच से जूनियर सिंधिया ने भाषण भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के लोगों से वादा करता हूं। क्षेत्र में ये पहली बार है जब मैं इस तरह कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। मैं वादा करता हूं कि ये मेरा आखिरी बार नहीं है।
आपको बता दें कि इससे पूर्व जूनियर सिंधिया अपने पिता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे तो पहली बार उन्होंने अपनों के बीच अपना जन्मदिन मनाकर राजनीति में एंट्री की संभावनाओं को बल दे दिया । बेटे के राजनीति में पदार्पण को लेकर पिता ने संकेत तो उसी समय दे दिए जब उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अब अगली पीढ़ी आपके सामने है ।
सबसे मिलना मेरा लक्ष्य- सिंधिया
भारी भीड़ के बीच सिंधिया पुत्र ने अपने दादा और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और मौके पर मौजूद समर्थकों की भीड़ को संबोधित किया। उन्होंने कहा की मैं मेहगांव क्षेत्र में पहली बार आया हूं और इतना प्यार देखकर बहुत खुश हूं। मैं आपसे वादा करूंगा कि ये मेरा आखिरी बार नहीं है। लोगों के बीच में मुझे अच्छा लग रहा है। मैं सबसे मिलना चाह रहा हूं, यहीं मेरा लक्ष्य है। लेकिन जब उनसे राजनीति से जुड़ा सवाल किया गया तो वे सवाल को टालते हुए आगे बढ़ गए।

Subscribe to my channel



