सतना का रामस्वरुप बना देश का सबसे गरीब आदमी! साल की कमाई ने उड़ाए होश –

सतना: किसी व्यक्ति की सालाना आय क्या 3 रुपए हो सकती है शायद किसी कीमत पर नहीं लेकिन यदि मान लिया जाए कि उसकी सालाना आय 3 रुपए है तो वह तो देश क्या दुनिया का सबसे गरीब आदमी घोषित हो जाएगा. आपको जानकर हैरत होगी कि सतना में ऐसा हुआ है. यहां एक किसान की सालाना आय 3 रुपए बताई गई है और बकायदा इसके लिए सरकारी आय प्रमाण पत्र जारी किया गया है. इस पर तहसीलदार के हस्ताक्षर भी हैं.
3 रुपए की सालाना आय वाला इनकम सर्टिफिकेट
सरकारी प्रमाण पत्र हों, मार्कशीट हो या अन्य कोई सरकारी दस्तावेज, इनमें गलती होना आम बात है लेकिन सतना में एक आय प्रमाण पत्र को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. यहां एक किसान ने तहसील ऑफिस में आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था. इसके बाद उसका आय प्रमाण पत्र तो बना लेकिन उसके होश उड़ गए. इस आय प्रमाण पत्र में उसकी सालाना आय 3 रुपए लिख दी गई. यानि इस व्यक्ति की अगर मासिक आय की बात करे तो 25 पैसे आएगी.

Subscribe to my channel



