अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे, ये है कारण

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार प्रदूषण स्तर की करीबी मॉनिटरिंग कर रही है और धूल प्रदूषण व वाहन प्रदूषण को लेकर सरकार दो महीने से अभियान चला रही है। बता दें कि दिल्ली में स्कूल,कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान 13 नवंबर से बंद थे, लेकिन उन्हें सोमवार से खोल दिया गया था।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हमने वायु गुणवत्ता में सुधार का पूर्वानुमान जताए जाने के कारण स्कूल,कॉलेज,कोचिंग संस्थान समेत सभी प्रशिक्षण संस्थान फिर से खोल दिए थे, लेकिन वायु प्रदूषण फिर से बढ़ गया है और हमने अगले आदेश तक इसे बंद कर कर दिया है। गोपाल राय ने कहा कि एक्शन प्लान पर लगातार काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि एयर क्वालिटी कमीशन की तरफ से नया आदेश नहीं आया है। हालांकि दिल्ली के अंदर पहले ही निर्माण और डिमोलिशन कार्य बंद है।
दिल्ली के अंदर बाहर से जो ट्रक आते हैं, वह भी बंद है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को कोई निर्देश आता है तो उसको भी हम लागू करेंगे। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सरकारी दफ्तरों के लिए विशेष बस की सुविधा शुरू की गई है। जिससे की लोग निजी गाड़ियां नहीं निकालें। मेट्रो व बसों की क्षमता बढ़ाई जा चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि निजी वाहनों को छोड़कर ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहनों से सफर करें। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम अपने हिस्से का प्रदूषण कम करें। उन्होंने कहा कि ऑड-ईवन को लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।

Subscribe to my channel



