ओबीसी महासभा सौंपेगी आयुक्त को ज्ञापन, मेडिकल कॉलेज डीन पर भ्रष्टाचार के आरोप

10 दिसंबर को ओबीसी महासभा के ग्वालियर जिला इकाई मोतीमहल स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन के साथ ही आयुक्त को ज्ञापन सौंपेगी । ओबीसी महासभा के पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर स्थित गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन डॉ समीर गुप्ता द्वारा जातिगत भेदभाव कर नर्सिंग भर्ती में बड़ी अनियमितताएं की गई हैं और यही नहीं उन्होंने सरकार द्वारा आरक्षण नियमों को ताक पर रखकर नर्सिंग भर्ती की गई है जिसको लेकर ओबीसी महासभा विरोध प्रदर्शन करेगी और आयुक्त को ज्ञापन सौंपा की जिसमें प्रभारी डीन डॉ समीर गुप्ता के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग भी की जाएगी उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि 10 दिसंबर 2021 को दोपहर 1:00 अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयुक्त कार्यालय के घेराव और ज्ञापन सौंपने के लिए उपस्थित हो और अपनी आवाज को बुलंद करें । उन्होंने कहा कि
गजराराजा_मेडिकल_कॉलेज_ग्वालियर में चल रहे जातिवादी खेल के विरोध में ,स्टाफ नर्स भर्ती प्रकिया में संभागीय आयुक्त ओर कॉलेज डीन डॉ समीर गुप्ता की आरक्षण विरोधी साठगांठ के विरोध में ज्ञापन – विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक साथी मित्रो सहित सादर आमंत्रित है ।
दिनाँक – 10 दिसंबर 2021
समय – दोपहर – 1 बजे
स्थान – संभागीय आयुक्त कार्यालय मोतीमहल ग्वालियर
सम्पर्क सूत्र – 9098066366
ओबीसी विजय कुमार

Subscribe to my channel



