स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर निकाय बड़ौनी को बेहतर कार्य के लिए केन्द्रीय मंत्री ने किया पुरस्कृत
कलेक्टर श्री कुमार ने दिल्ली में प्राप्त किया पुरस्कार

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 उत्कृष्ट कार्य के लिए दतिया जिले की नगर पंचायत बड़ौनी को आवार्ड के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किये जाने पर केन्द्रीय नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने 1 अक्टूबर 2022 को तालकटोरा स्टेड़ियम नई दिल्ली में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में कलेक्टर दतिया श्री संजय कुमार को अवार्ड प्रदाय किया गया।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर दतिया जिले की नगरीय निकाय बड़ौनी को जो पुरस्कार प्राप्त हुआ है। वह पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। यह पुरस्कार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के निरंतर मार्ग दर्शन एवं प्रेरणा का ही परिणाम है। श्री कुमार ने कहा कि एक लाख से कम आबादी वाली जनसंख्या के नगरों में बड़ौनी नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण के क्षेत्र में बेहतर सिटीजन की सहभागिता के लिए स्वच्छता के क्षेत्र में दतिया जिले ने प्रथमवार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थित दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला निरंतर आगे भी जारी रहेगा। श्री कुमार ने कहा की जिले की अन्य नगरीय निकायों ने भी स्वच्छता सर्वेक्षण के मामले में बेहतर कार्य किया है। उन्होंने बड़ौनी नगर पंचायत को मिले इस अवार्ड के लिए बड़ौनी नगरवासियों सहित नगरीय निकाय के अधिकारी, कर्मचारी एवं जिले वासियों को बधाई एवं शुभकांमनाएं दी है।
आयोजित गरिमा पूर्ण समारोह में नगर पंचायत बड़ौनी के अध्यक्ष श्री कमलेश अहिरवार, एसडीएम दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई, तहसीलदार बड़ौनी श्री नरेन्द्र यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बड़ौनी श्री आशुतोष त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Subscribe to my channel



