
शिवपुरी : गंगा परिवार जो कि एक धार्मिक संगठन है और गंगा को समर्पित है, का सातवां स्थापना दिवस 6 जनवरी को होता है और इसी उपलक्ष्य में आगामी 9 जनवरी को शिवपुरी में स्थापना दिवस का भव्य कार्यक्रम किरार छात्रावास पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते आगामी तारीख तक स्थगित किया है ।
गंगा परिवार के राष्ट्रीय महामंत्री कल्याण सिंह वर्मा बैराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 9 जनवरी 2022, रविवार को शिवपुरी में होने वाले गंगा परिवार के स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं और इस कार्यक्रम को विशेष रूप से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा था । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राँठखेड़ा ,कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष ( राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ) एवं पूर्व विधायक पोहरी प्रहलाद भारती ,एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पोहरी जनपद अध्यक्ष पोहरी शप्रद्युम्न वर्मा ,के अलावा गंगा परिवार संयोजक दीवान सिंह किरार मुरैना शिरकत करने वाले थे। लेकिन कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय गंगा परिवार की ओर से लिया गया है । राष्ट्रीय महामंत्री कल्याण सिंह वर्मा की ओर से प्राप्त जानकारी से समस्त आमजन अवगत होवें ।

Subscribe to my channel



