प्रभारी मंत्री सिलावट ने जेएएच अधीक्षक डॉ. धाकड़ से ली अस्पताल की जानकारी
ग्वालियर के लिए 60 डॉक्टर व 136 अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ मांगा

ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को जेएएच समूह के अधीक्षक डॉ. आर. के. एस. धाकड़ से मुरार सर्किट हाउस में कोरोना मरीजों के इलाज के लिये किए जा रहे इंतजामों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि 000
बिस्तर के अस्पताल के शेष ब्लॉक का काम, ब्लॉक में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड, जल्द से जल्द पूरा कराएं।
आपको बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को पत्र लिखा है। सिलावट ने बताया कि पत्र में स्वास्थ्य मंत्री से जिले के अस्पतालों में 60 डॉक्टर, 36 अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ और 86 सपोर्ट स्टाफ की पूर्ति करने का आग्रह किया है। डॉ. चौधरी ने इस बारे में समुचित पहल का भरोसा दिया है। सिलावट के मुताबिक जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल हॉस्पिटल हजीरा एवं हजार बिस्तर के अस्पताल के सी- ब्लॉक में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड के इंतजाम किए गए हैं। ऑक्सीजन की आपूर्ति, भंडारण एवं जरूरत पड़ने पर अन्य राज्यों से ऑक्सीजन का समयबद्ध परिवहन, दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता का विशेष तौर पर इंतजाम कराया जा रहा है। पीक की स्थिति
में चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टाफ और सफाई कर्मियों की कमी न पड़े, इस पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

Subscribe to my channel



