उमा ने शराब की दुकान में मारा पत्थर, शिवराज ने कहा पत्थरबाज समाज के दुश्मन

लंबे समय से मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रही तेज तर्रार और फायरब्रांड नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कई बार प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी । इसके अलावा उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर प्रदेश में शराब बंद करने की मांग भी की थी । खुले तौर पर कई बार शराबबंदी को लेकर आंदोलन करने की चुनौती सरकार को दे चुकी हैं ,इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आश्वासन के बाद कोई ठोस कदम न उठाने के बाद बीते दिन उमा भारती ने भोपाल में एक शराब की दुकान में पहुंचकर पत्थर मारा जो कि मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल ले आया ।
उमा भारती के पत्थर की चोट ने शराब की बोतल के साथ—साथ प्रदेश की राजनीति पर भी गहरी छाप छोड़ी है। राजधानी में शराब दुकान में पत्थर मारकर बोतलें फोड़ने की घटना को सीएम शिवराज ने बेहद गंभीरता के साथ लिया है। इस मामले में उन्होंने कहा है कि, ‘पत्थरबाज समाज के दुश्मन हैं। इस तरह के अपराधी साधारण अपराधी नहीं हैं, वह चाहे कोई भी हो, छोड़ा नहीं जाएगा।’
वहीं शिवराज ने आगे कहा कि, —इससे लोगों की जान भी जा सकती है। भय और आतंक का माहौल पैदा होता है। भगदड़ मचती है, अव्यवस्था होती है। मध्य प्रदेश में कानून का राज रहेगा।’ गौरतलब है कि राजधानी से पूर्व सीएम उमा भारती ने शराबबंदी अभियान की शुरुआत की है। और इसी के चलते उमा ने रविवार को राजधानी के आजाद नगर (भेल) क्षेत्र में शराब दुकान में पत्थर मारकर शराब की बोतलें फोड़ दी थीं।

Subscribe to my channel



