हर बार बड़वानी भ्रमण के दौरान शिव कुंज का नजारा निखरते देखना सुखद अनुभूति- मंत्री डंग

बड़वानी : शिव कुंज एक ऐसा जन सहयोग से रचित नवाचार है जिसकी प्रगति मेरे हर भ्रमण के दौरान मुझे देखने को मिली उक्त बातें शिव कुंज आशाग्राम भ्रमण पर आए जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कही। उन्होंने कहा मैंने यहां वृक्षारोपण की शुरुआत हरियाली अमावस्या पर त्रिवेणी लगाकर की थी तथा दूसरे भ्रमण के दौरान मैंने फलदार पौधा लगाया और आज तीसरी बार सौंदर्य का प्रतीक विद्या का पौधा शिवकुंज भ्रमण के दौरान यहां रोपा है। यहां लगाए गए हर पौधे को मैंने हर भ्रमण पर शिव कुंज की तरह बढ़ते भी देखा है। आज मैंने भगवान आदि योगी के समीप बनने जा रही नक्षत्र वाटिका की सुंदरता के प्रतीक विद्या का पौधा लगाया है। अब मुझे इसके विस्तार की भी मन में उत्सुकता बढ़ गई है, जिसे मैं अगले भ्रमण पर नक्षत्र वाटिका की सुंदरता बढ़ाते हुए देखना चाहूंगा।
उक्त बाते जिले के प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने रविवार को आशाग्राम की शिवकुंज पहाड़ी के भ्रमण के दौरान कही। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने भी विद्या का पौधा रोप कर शिव कुंज में हो रहे नवाचार की सराहना की। प्रभारी मंत्री डंग को शिव कुंज का भ्रमण करने के दौरान कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया की शिव कुंज प्रकृति से आमजन के प्रत्यक्ष साक्षात्कार का प्रतिबिंब बनेगा इसका हम पूरा प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान मंत्री द्वय एवम सांसद द्वय ने बताया संपूर्ण प्रदेश में शिव कुंज आशाग्राम बड़वानी जन सहयोग से रचित अनुकरणीय उदाहरण है। जहां पर्यावरणीय पाठशाला में सभी लोग प्रकृति संरक्षण कचरा प्रबंधन स्वच्छता पोषण वाटिका आदि का ज्ञान प्राप्त कर सहज योग एवं ओपन जिम से उत्तम स्वास्थ्य भी प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान मंत्री द्वय एवं सांसद द्वय ने पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन कर, ओपन जिम, चिल्ड्रंस पार्क, फ्लावर वैली, आदि योगी आदि स्थानों का भी अवलोकन कर जन सहयोग से किए गए कार्यों की सराहना की। इस दौरान कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह, एसडीएम घनश्याम धनगर, सांसद प्रतिनिधि जगदीश धनगर, जितेंद्र निकुम सहित जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Subscribe to my channel



