विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव द्वारा श्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता जी के निधन पर शोक व्यक्त

भोपाल, : मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम एव प्रमुख सचिव श्री ए पी सिह ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्री गौतम ने स्व.गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लक्ष्मीनाराण गुप्ता ‘ नन्ना जी’ भाजपा के वयोवृद्ध नेता थे एवं हमसभी कार्यकर्ताओं को सदैव उनका आशीर्वाद प्राप्त होता था। श्री गौतम ने कहा कि हाल ही में मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में आयोजित पूर्व विधायक मंडल के कार्यक्रम में स्व. गुप्ता जी भी शामिल हुए हैं, उस दौरान उनके सम्मान का अवसर प्राप्त हुआ था। स्व. लक्ष्मीनारायण गुप्ता सहज, सरल एवं सादगी से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी थे। 105 वर्ष की उम्र में भी उनकी सक्रियता अपने आप में एक मिसाल थी। संगठन एवं समाज में उनकी रिक्तता सदैव बनी रहेगी।
स्व. गुप्ता 1952 में पहली विधानसभा के सदस्य मनोनीत हुए थे। वे शिवपुरी जिले की पिछौर सीट से पांच बार विधायक निर्वाचित हुए। श्री गुप्ता मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे।
श्री गौतम ने स्व. गुप्ता को श्री चरणों में स्थान प्रदान करने एवं शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन की करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना प्रभु से करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Subscribe to my channel



