कलेक्टर ने दिखाई एम्बुलेस सेवा को हरी झंडी
परिवार संस्था द्वारा कराहल, विजयपुर ब्लॉक के लिए दो एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा कलेक्टेªट परिसर में परिवार संस्था की दो एम्बुलेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरूआत की गई। इस अवसर पर एसडीएम कराहल श्री विजेन्द्र सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल यादव, संस्था के डिस्ट्रीक्ट एंकर श्री रिकेंश करोचें एवं संस्था के वांलेटियर उपस्थित थे।
परिवार एजुकेशन सोसायटी संस्था द्वारा श्योपुर जिले के कराहल, विजयपुर, वीरपुर क्षेत्र के सभी लोगो को चिकित्सा व अन्य एमरजेंसी सहायता के लिए निशुल्क पांच एंबुलेंस सेवाएं पूर्व से उपलब्ध है। अब संस्था द्वारा कराहल,विजयपुर,ब्लॉक में बरगवा (कराहल) ओर अगरा (विजयपुर)क्षेत्र के लिए भी दो एंबुलेंस सेवाएं शुरू की जा रही है। जिससे कि अधिक से अधिक क्षेत्र के लोगो को चिकित्सा संबधित सेवाएं समय से उपलब्ध हो सके।
परिवार संस्था द्वारा सेवा कुटीर कार्यक्रम के तहत कराहल ब्लॉक के 113 गांव में बच्चों को सेवा कुटीर प्रोग्राम के द्वारा निशुल्क शिक्षा, भोजन एवं मोबाइल क्लीनिक की सहायता से मेडिकल कैंप चलाया जा रहा है जिसमें सभी मरीज को जांच अनुसार निशुल्क दवाई दी जाती है। साथ ही परिवार संस्था द्वारा श्योपुर और शिवपुरी जिले में आंखों के कैंप लगाए जा रहे हैं। जिसमें जांच अनुसार निशुल्क दवाई चश्मे व मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इस अवसर पर परिवार संस्था के श्री वीरेंद्र सिंह जाटव, श्री रवि वर्मा, श्री बलदेव परमार, श्री विष्णु जाटव, श्री धारासिंह जाटव, श्री अंकित चौहान, श्री लच्छी राम, श्री फूलसिंह, इत्यादि उपस्थित थे।

Subscribe to my channel



