जल-जीवन मिशन के नल से पानी आने पर ही योजना मानी जायेगी पूर्ण – कलेक्टर वर्मा

बड़वानी : कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान पीएचई विभाग की जल-जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि स्कूलों-आंगनवाडियों में दिये जा रहे कनेक्शन में जब तक रनिंग वाटर नहीं आयेगा, तब तक उस ग्राम की योजना को पूर्ण नहीं माना जायेगा। अतः संबंधित शिक्षा और महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी बिना सत्यापन के पीएचई विभाग को पूर्णता प्रमाण पत्र न दे । अन्यथा की स्थिति में यदि पानी नहीं आने की शिकायत प्राप्त होगी तो उन पर भी कठोर कार्यवाही की जायेगी ।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री को भी निर्देशित किया कि उन्हें आंगनवाड़ियो में विद्युत कनेक्शन हेतु पर्याप्त राशि आवंटित हुई है। अतः वे निर्धारित राशि अनुसार लगने वाले विद्युत कनेक्शन तत्काल करवाये । जिससे जल-जीवन मिशन के तहत रनिंग वाटर की सुविधा इन संस्थानो को मिलने में कोई परेशानी न आये ।
इसी प्रकार कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सीईओ को भी निर्देशित किया कि जल-जीवन मिशन के तहत जो योजना पूर्ण हो गई है, उनकी जांच टीम के माध्यम से करवाया जाये । जिससे योजना का लाभ समय पर और अच्छी तरह हितग्राहियो को मिले ।
इसी प्रकार कलेक्टर ने पीएचई विभाग के पदाधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से भी चेताया कि गर्मी पड़ना प्रारंभ हो रही है। अतः वे तुरन्त अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करें और जहाॅ पर गर्मी के दौरान पेयजल की उपलब्धता में परेशानी आती है, वहाॅ की वैकल्पिक व्यवस्था का प्लान बनाकर कार्यवाही अभी से करवाये। इसी प्रकार कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जल-जीवन मिशन के तहत कई ग्रामो में नवीन नलकूपो का खनन किया गया है। किन्तु अन्य कार्य अभी नहीं होने के कारण इनका लाभ ग्रामीणो को नहीं मिल पा रहा है। अतः ऐसे ट्यूबवेलो को गर्मी के मददेनजर पुरानी पेयजल व्यवस्था से जोड़ दिया जाये। जिससे लोगो को पेयजल प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो और जब अन्य व्यवस्थाऐं भी पूर्ण हो जाये, तब उन्हें इन नवीन ट्यूबवेलो से जोड़ दिया जाये ।

Subscribe to my channel



