रानी” की शरण जो पहुँचे “महाराजा” , ईश्वर ने जलाभिषेक से किया शुद्ध- कांग्रेस
ज्योतिरादित्य सिंधिया के लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद से राजनीतिक माहौल गरमाया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा रानी लक्ष्मीबाई समाधिस्थल पर पहुंचने के बाद प्रदेश में लगातार सियासत जारी है। इस मामले में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुबानी हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि वीरांगना की आत्मा को दुख पहुंचा है। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि आखिरकार ग्वालियर में स्तब्ध, क्षुब्ध वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को ईश्वर ने ही घनघोर बारिश से जलाभिषेक कर शुद्ध कर दिया। इस बीच मंगलवार को कांग्रेस नेता सिद्धार्थ सिंह तेजावत ने लक्ष्मीबाई की समाधि पर फूल चढ़ाए। वह समाधि पर गंगाजल भी चढ़ाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सिंधिया ने बदला इतिहास
वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा रानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल को गंगाजल से धोने की खबर लगते ही प्रशासन पुलिस समाधि स्थल पर पहुंच गए थे। लेकिन वह कांग्रेसियों को कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं रोक पाए। हालांकि मौके पर मौजूद सीबी प्रसाद का कहना है कि रानी लक्ष्मीबाई की समाधिस्थल को गंगाजल से धोना गलत है। इससे जनता में गलत संदेश जाता। गौरतलब है कि सिंधिया परिवार के मुखिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर पहुंच कर इतिहास बदल दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब सिंधिया परिवार का कोई मुखिया रानी लक्ष्मीबाई समाधिस्थल पर गया है। हमेशा से ही सिंधिया परिवार पर रानी लक्ष्मीबाई की मौत को लेकर गद्दारी के आरोप लगते रहे हैं। यही वजह है कि आज तक सिंधिया परिवार का कोई भी व्यक्ति रानी लक्ष्मीबाई के समाधिस्थल पर नहीं चढ़ा था। लेकिन रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रानी लक्ष्मीबाई समाधिस्थल पर पहुंच कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी।

Subscribe to my channel



