खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करें – प्रभारी मंत्री
66वी स्कूल स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से मिले प्रभारी मंत्री

66वी स्कूल मध्यप्रदेश स्टेट बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मुरार के रामलीला मैदान पर किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर भ्रमण के दौरान गुरूवार को रामलीला मैदान पहुँचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनकी हौसला अफजाई की।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने खिलाड़ियों से कहा है कि वे पूरी मेहनत और लगन के साथ अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन करें। प्रतियोगिता में जीत-हार की चिंता किए बगैर अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन खिलाड़ियों को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का चयन भी होगा। जिन खिलाड़ियों का चयन इस बार मध्यप्रदेश की टीम में न हो वे निराश न हों बल्कि और मेहनत से अपने खेल अभ्यास को जारी रखें ताकि अगली बार उनको भी मध्यप्रदेश की टीम में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल सके।
रामलीला मैदान पर चल रही बास्केट बॉल प्रतियोगिता में प्रभारी मंत्री के साथ मध्यप्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, जिला महामंत्री श्री राजू सेंगर सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Subscribe to my channel



