पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश और सुमावली विधायक अजब सिंह हुए बसपा में शामिल
राकेश सिंह मुरैना सीट से तो अजब सिंह कुशवाह सुमावली विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

मुरैना। मुरैना जिले की दो विधानसभा सीटों के दो बड़े नेताओं ने कांग्रेस और भाजपा को अलविदा कह दिया और हाथी की सवारी कर ली है वो भी विधिवत सदस्यता ग्रहण कर । इनमें पहला नाम सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह, अजब सिंह का टिकिट कॉग्रेस ने काट दिया तो उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया है, हालंकि वे मूल रूप से बसपाई ही थे । 2008 , 2013 में बहुजन समाज पार्टी के टिकिट पर चुनाव लड़े , 2018 में भाजपा के टिकिट पर चुनाव लड़े और कांग्रेस के ऐदल सिंह से चुनाव हार गए , उपचुनाव 2020 में कांग्रेस से चुनाव लड़े और भाजपा के ऐदल सिंह को हराकर विधायक बने लेकिन 2023 में कांग्रेस टिकिट नहीं दिया । अब वे बसपा में शामिल हो गए हैं और सुमावली से ही चुनाव लडेंगे । दूसरा नाम मुरैना से है , जिले की मुरैना सीट में भाजपा से टिकट न मिलने पर भाजपा नेता राकेश रूस्तम सिंह बसपा से उम्मीदवार होंगे। उन्होंने बसपा ज्वाइन कर ली हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें मुरैना सीट के लिये अभयदान भी दे दिया है।
आपको बता दें कि अंचल के दिग्गज भाजपा नेता व पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह व उनके पुत्र राकेश रूस्तम सिंह मुरैना सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन बीते उपचुनाव में कांग्रेस से भाजपा में आये रघुराज कंषाना को सिंधिया कोटे से फिर टिकट मिल गया है। इसी कारण पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह व राकेश रूस्तम सिंह दोनों नाराज थे। अब राकेश रूस्तम सिंह ने भाजपा छोड़ बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली है और वह अब भाजपा की जगह बसपा से चुनाव लड़ेंगे। आज करह आश्रम पर गुर्जर समाज के लोग एक आयोजन में भारी भीड़ ने भी राकेश रूस्तम सिंह को समर्थन दिया। इसकी पुष्टि स्वयं रुस्तम सिंह ने की है।

Subscribe to my channel



