लगा लॉक डाउन, स्कूल ,कोचिंग और जिम बंद करने के आदेश

देश में ओमिक्रोन ने धीरे-धीरे अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं । हर रोज मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और इससे सरकार और आम जनता डरी और सहमी दिखाई दे रही है । सरकार ने ओमी क्रोन से बचने के लिए पहले ही लॉकडाउन ही समाधान है पर विचार करके गाइडलाइन जारी कर दी है । पहले दिल्ली फिर हरियाणा और अब इसके बाद पश्चिम बंगाल में लोक डाउन की स्थिति निर्मित हो गई है। इन राज्यों में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में स्कूल, कोचिंग, कॉलेज ,विश्वविद्यालय ,जिम ,पार्लर ,सिनेमा हॉल आदि को बंद करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।वहीं पश्चिम बंगाल में शासकीय कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुले रहेंगे तो जरूरत की चीजों के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक की ही अनुमति है ।
आपको बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में ओमिक्रोन नामक वायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं । धीरे-धीरे मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और यही स्थिति अब दिल्ली हरियाणा और पश्चिम बंगाल के बाद मध्य प्रदेश में होने वाली है । मध्यप्रदेश में भी लगातार मरीज बढ़ रहे हैं ऐसी स्थिति में भविष्य में लॉकडाउन लगने से इनकार नहीं किया जा सकता हालांकि अभी मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू जा रही है ।

Subscribe to my channel



