पंचायत चुनाव स्थगित होने के बाद शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण के चलते सरकार ने पंचायत चुनाव स्थगित कर दिए हैं । इसके बाद सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि अब पंचायत चुनाव नए परिसीमन के बाद ही कराए जाएंगे इसके लिए मतदाता सूची भी नई होगी लेकिन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया । मध्यप्रदेश में अब पंचायत चुनाव कब होंगे फिलहाल कुछ भी जानकारी नहीं, चुनाव अनिश्चित काल के लिए टल गए हैं लेकिन आज सरकार एक बड़ा फैसला लेते हुए आदेश जारी किए हैं कि पंचायत में विकास कार्य नहीं रुकने चाहिए इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर कहा है कि पंचायत के वित्तीय खाते अब पंचायत सचिव और पंचायत प्रशासक समिति के अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित होंगे यानी साफ तौर पर सरकार ने एक बार फिर निवर्तमान सरपंच को ही आगामी चुनाव तक सरपंच बने रहने के आदेश जारी किए हैं ।

Subscribe to my channel



