पोहरी नगर परिषद चुनाव में भाजपा वनाम भाजपा,मण्डल अध्यक्ष ने निर्दलीय भरा नामांकन

पोहरी : पहली बार नगर परिषद का चुनाव करा रही पोहरी में भारतीय जनता पार्टी में टिकिट वितरण को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा कई प्रकार के आरोप लगाए जा रहे हैं । पार्टी से टिकिट न मिलने पर बगावत के सुर खुलकर सुनाई दे रहे हैं और बगावत भी देखने को मिल रही है । नगर परिषद पोहरी के वार्ड 10 से भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजकुमारी शैलेन्द्र सिंह धाकड़ पार्टी से टिकिट के लिए माँग कर रही थीं और वे लगातार पार्टी के लिए काम भी कर रही थीं लेकिन पार्टी ने पुराने कार्यकर्ता पृथ्वीराज जादौन को टिकिट दे दिया तो राजकुमारी धाकड़ ने बगावत का बिगुल बजाकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया । यही स्थिति वार्ड 5 की है, यहाँ से पार्टी की वरिष्ठ और एकमात्र सक्रिय कार्यकर्ता प्रतिभा जैन टिकिट मांग रही थीं लेकिन पार्टी ने उन्हें अनदेखा कर दिया नतीजन प्रतिभा जैन ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी ताल ठोककर अपनी ही पार्टी को चुनौती दे दी । प्रतिभा जैन एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं और पार्टी में वर्तमान में कार्यसमिति सदस्य हैं और इससे पूर्व जिला मंत्री और महामंत्री जैसे पदों पर भी रहीं हैं । पोहरी मण्डल में युवा मोर्चा के नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र धाकड़ के परिजन राजकुमारी शेर सिंह धाकड़ ने भी वार्ड 15 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आज नामांकन दाखिल किया है और दिलच6यह है कि खुद मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र धाकड़ नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार के साथ थे, साफ जाहिर है कि अध्यक्ष निर्दलीय उम्मीदवार का ही साथ देंगे ।
पार्टी ने मूल कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर अन्य कार्यकर्ताओं को टिकट वितरित किए हैं , ऐसे में मूल भाजपाइयों के द्वारा भितरघात की संभावना अधिक है । इससे पूर्व नरवर नगर परिषद में भी यही हुआ था नतीजे में भारतीय जनता पार्टी महज 3 सीटों पर सिमट कर रह गए । अब राजनीतिक गलियारों में यही चर्चा है कि पोहरी में भी भारतीय जनता पार्टी अपने ही कार्यकर्ताओं से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में होने से मुसीबत में है। पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा अब डैमेज कंट्रोल भी किया जा सकता है और मान मनोबल के बाद कई कार्यकर्ताओं से नामांकन वापस लेने काफी दबाव बनाया जाता है ।

Subscribe to my channel



