मांगकर जीवन यापन करने वालों को जारी होगी खाद्यान्न पात्रता पर्ची

बड़वानी 05 जनवरी 2022/ : कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने समस्त राजस्व अधिकारियों एवं नगर पालिका के सीएमओं तथा जनपदों के सीईओ को निर्देशित किया है कि वे अपने प्रभार के शहरों, ग्रामों, झुग्गी झोपडियो, बस्तियों, विभिन्न धार्मिक स्थलों के पास तथा धर्मशालाओं के आसपास रहकर मांगकर जीवन यापन करने वालें गरीब लोगो का सर्वे कर निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिससे इन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत खाद्यान्न पात्रता पर्ची जारी की जा सके ।
साथ ही कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को भी निर्देशित किया कि वे भी अपने स्तर से उक्त सर्वे में सहयोग प्रदान करें, जिससे पात्र लोगो को योजना के तहत जल्दी से जल्दी लाभान्वित कराया जा सके ।
स्व-सहायता समूह को अब बायोमेट्रिक सत्यापन के पश्चात ही मिलेगा योजनाओं का खाद्यान्न
शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित पोषण आहार योजना अंतर्गत गेहूॅ एवं चावल का वितरण स्व सहायता समूह को अब बायोमेट्रिक आधार पर ही किया जायेगा। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिले के समस्त जनपदों के सीईओ, महिला एवं बाल विकास विभाग के पदाधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे इसके लिये स्व सहायता समूह के कम से कम एक या दो सदस्यों को बायोमेट्रिक पर दर्ज कराने का कार्य अविलम्ब पूर्ण कराये। जिससे उन्हें उनकी योजना के लिये उचित मूल्य दुकानो से खाद्यान्न प्राप्त करने में अनावश्यक परेशानी न हो ।

Subscribe to my channel



