रोजगार दिवस कार्यक्रम हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित हुई समिति

बड़वानी 06 जनवरी 2022/ प्रदेश व्यापी स्वरोजगार / रोजगार दिवस कार्यक्रम को जिले में भी व्यवस्थित रूप से कराने के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इस समिति में जिला पंचायत सीईओ, परियोजना अधिकारी डूडा, सहायक आयुक्त आदिवासी कल्याण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला रोजगार अधिकारी सदस्य के रूप में एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सदस्य सचिव के रूप में मनोनित किये गये है।
उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी को जिले में भी रोजगार दिवस के अवसर पर विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शासकीय एवं अशासकीय क्षेत्र की कम्पनियाॅ, प्रतिष्ठान के पदाधिकारी उपस्थित होकर जहाॅ युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। वहीं उन्हें विभिन्न स्वरोजगार योजना के तहत मौके पर ही लाभान्वित भी करेंगे ।
कलेक्टर ने किया समिति का गठन
12 जनवरी को शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस रोजगार दिवस सम्मेलन हेतु कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन में नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। इसके तहत महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक, अग्रणी बैंक अधिकारी, नगर पालिका सीएमओ बड़वानी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईटीआई प्राचार्य, उपसंचालक उद्यानिकी, उपसंचालक पशुपालन, जिला रोजगार अधिकारी, जनसम्पर्क अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिम्मेदारी सौपी गई है।

Subscribe to my channel



