बढ़ने लगा कोरोना का प्रकोप, हुई इतनी मौतें…

India Corona Update भारत में कोविड-19 के 16,159 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,35,47,809 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,15,212 पर पहुंच गयी है।
जानें स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी के कारण 28 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,270 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.53 प्रतिशत दर्ज की गयी है।आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 737 की वृद्धि दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 3.56 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.84 फीसदी रही। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,29,07,327 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 198.20 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।


Subscribe to my channel



