अधिकारी एवं बैंकर्स समन्वय से पात्र प्रकरणों में स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही करें
कलेक्टर ने युवा रोजगार दिवस तैयारियों की समीक्षा की

दतिया : कलेक्टर संजय कुमार ने 12 जनवरी को आयोजित होने वाले युवा रोजगार दिवस पर शासन की विभिन्न रोजगार एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत् लाभान्वित किए जाने वाले हितग्राहियों की विभागवार समीक्षा की।
कलेक्टर कुमार ने गुरूवार शाम को गूगल मीट के माध्यम से युवा रोजगार दिवस पर लाभान्वित किए जाने वाले हितग्राहियों के संबंध में तैयार किए गए प्रकरणों की विभागवार एवं बैंकवार समीक्षा करते हुए कहा कि बैंकर्स एवं संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय कर प्राथमिकता के आधार पर पात्र हितग्राहियों के प्रकरणों को तत्परता के साथ स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही करें। जिससे युवाओं को युवा रोजगार दिवस पर लाभान्वित किया जा सके। कलेक्टर कुमार ने हितग्राही एवं रोजगार मूलक योजनाओं के तहत् विभागवार बैंकों को भेजे गए प्रकरणो की बैंकवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो प्रकरण भेजे गए है अगर उनमें किसी प्रकार की कमी अथवा आवश्यक दस्तावेज नहीं लगे है उनकी पूर्ति संबंधित विभाग आवेदक से लेकर पूर्ण करायें।
उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को आयोजित होने वाला युवा रोजगार दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है अतः सभी अधिकारी एवं बैंकर्स इस कार्यक्रम को पूरी गंभीरता एवं प्राथमिकता के साथ लें। उन्होंने संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंकों को भेजे गए प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभाग के मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारी भी क्षेत्र की बैंक शाखाओं में जाकर प्रकरणों को स्वीकृत एवं वितरण करानें में बैंकों को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को 5 अपरान्ह बजे पुनः स्वीकृत एवं वितरण किए गए प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अपात्र प्रकरण स्वीकृत न किए जाये।

Subscribe to my channel



