युवाओं का भविष्य गर्त में धकेला है भाजपा ने : पंकज उपाध्याय

मध्य प्रदेश में मतदान की तारीख नजदीक आ गई है इसीलिए सभी दलों के प्रत्याशियों सहित बड़े नेता दिन रात एक करके प्रचार में जुट गए हैं । मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पंकज उपाध्याय भी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और इस जनसंपर्क में उन्हें जन समर्थन भी मिल रहा है और जगह-जगह स्वागत भी हो रहा है ।
पंकज उपाध्याय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 18 वर्ष में प्रदेश के युवाओं का भविष्य गर्त में धकेल दिया है । 18 साल की सरकार में भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है और कई घोटाले किए हैं जिसमें व्यापम घोटाला ,शिक्षक भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला ,कृषि विभाग भर्ती में घोटाला , इन घोटालों के माध्यम से अयोग्य लोगों को नौकरी दे दी जबकि योग्य लोक दर दर की ठोकरें खाते हुए घूम रहे हैं । भारतीयों में कमीशन और भ्रष्टाचार चरम पर है, शिवराज सिंह चौहान सिर्फ घोषणाएं करते हैं लेकिन उनको पूरा करने के लिए प्रयास भी नहीं करते । धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ है सिर्फ झूठी घोषणाओं के माध्यम से प्रदेश को पीछे धकेलने का काम कर रहे हैं । आज महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है तो किसान , बेरोजगारों , युवाओं, मजदूर इन सभी का शोषण हो रहा है । प्रदेश में विकास आम जनता का नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हुआ है ,कुशासन की पराकाष्ठा मध्य प्रदेश में है । हर तरफ व्यवस्था चरमरा गई है ,शिक्षित युवा जब भी रोजगार की मांग करता रहा तब तब शिवराज सरकार ने पुलिस का सहारा लेकर दमन नीति अपनाई है ।
उन्होंने कहा कि किस तरह चोर दरवाजे से कांग्रेस की सरकार को गिराने का काम किया गया यह सब आप लोग भलीभांति जानते हैं । कांग्रेस ने अपने 15 महीने की सरकार में गौशालाएं बनवाने से लेकर किसानों के कर्ज माफ करने का काम किया था लेकिन कुछ जयचंदों के कारण मध्य प्रदेश का भविष्य एक बार फिर गर्त में चला गया था । आप भरोसा कीजिए 3 दिसंबर को कांग्रेस बहुमत में आते ही अपने किए गए वचन पूरे करेगी । युवाओं को रोजगार , किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी ,कन्यादान की राशि बढ़ाने के अलावा ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का वचन कांग्रेस ने दिया है और इस वचन को पूरा करने का काम कांग्रेस करेगी इसीलिए आप सब लोग याद रखें आगामी 17 नवंबर को हाथ के पंजे का सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस की सरकार बनाने में और जौरा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें ।

Subscribe to my channel



