अकेले पोहरी विधानसभा से तीन राज्यमंत्री

पोहरी : सूबे के राजनैतिक इतिहास में भाग्य के सितारे यदि किसी के चमके हैं तो वो पोहरी विधानसभा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक के । पोहरी से वर्तमान विधायक सुरेश राठखेड़ा 2018 के आम चुनाव में कांग्रेस से उस समय टिकिट लाने में कामयाब हुए जबकि पार्टी में टिकिट के लंबी लाइन लगी थी, सुरेश धाकड़ का मुकाबला दो बार के विधायक और सजातीय उम्मीदवार प्रहलाद भारती से था तो राजनीतिक गलियारों में राँठखेड़ा की जीत को लेकर मतदाता आशंकित ही थे लेकिन राँठखेड़ा ने जीत दर्ज की । इसके बाद सूबे में हुए सत्ता के उलटफेर में सुरेश राँठखेड़ा ने स्तीफा दिया तब शायद सबको लगा कि सुरेश राँठखेड़ा ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली लेकिन अपने राजनैतिक आका ज्योतिरादित्य सिंधिया की कृपा से सुरेश राँठखेड़ा न केवल उपचुनाव भी जीते बल्कि सूबे की शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री भी बने और राजनीति में लगने वाले सभी कयासों को किनारे कर दिया ।
अब जबकि मध्यप्रदेश में निगम मण्डल और आयोग में नियुक्तियां हुई हैं तो पोहरी के राजनैतिक सितारे फिर चमक उठे , शिवपुरी जिले से कुल चार लोगों को जगह मिली है । पोहरी विधानसभा के पूर्व विधायक द्वय प्रहलाद भारती और नरेंद्र बिरथरे को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त पद से नवाजा गया है । पूर्व विधायक प्रहलाद भारती को मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम का उपाध्यक्ष बनाया गया है तो पूर्व विधायक
नरेंद्र बिरथरे जी को मध्य प्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है । इस प्रकार पोहरी से सुरेश धाकड़ राँठखेड़ा सहित प्रहलाद भारती और नरेंद्र बिरथरे अब तीन राज्यमंत्री हैं ।

Subscribe to my channel



