पूर्व मंत्री पहुँचे अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसल देखने
अतिवृष्टि से ग्वालियर अंचल में बर्फबारी के साथ फसलों का भी बहुत नुकसान हुआ है

ग्वालियर : भितरवार विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक और कमलनाथ सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह यादव ने आज अपने विधानसभा के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया । पूर्व मंत्री यादव ने उन सभी ग्रामों में पहुंचकर किसानों से बात की और जहां बीते दिन अतिवृष्टि के कारण फसलें बर्बाद हो गई, उन चित्रों में खेतों में पहुंचकर बर्बाद हुई फसल का मुआयना भी किया ।
आपको बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों में प्रदेश में भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं । आज पूर्व मंत्री व भितरवार विधायक लाखन सिंह यादव जी ने भितरवार विधानसभा के ग्रामों में हुई अति ओलावृष्टि से पूरी तरह तबाह फसलों का समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जायजा लिया व अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को 100% मुआवजा दिया जाये। उनके साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह यादव के अलावा ग्रामीण जन और कांग्रेस नेता मौजूद थे ।

Subscribe to my channel



