शक्कर कारखाना कैलारस को किसी भी कीमत पर बिकने नहीं दिया जाएगा – राकेश यादव

मुरैना : जिले का एकमात्र शक्कर कारखाना कैलारस जिसे सहकारी स्तर पर किसानों को शेयर होल्डर बनाकर निर्वतमान कांग्रेस सरकार ने ग्वालियर चंबल अंचल की समृद्धि के लिए स्थापित किया था । आज बिकने की कगार पर है उसके परिसमापन की तैयारी चल रही है । जब इस संबंध में हमारे संवाददाता द्वारा जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता राकेश यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए निर्वतमान कांग्रेस सरकार ने ग्वालियर चंबल अंचल के कैलारस में शक्कर कारखाना स्थापित किया । शक्कर कारखाना स्थापित होने के बाद ग्वालियर चंबल अंचल के लगभग 50 हजार परिवार गन्ने की खेती किया करते थे , जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ, इतना ही नहीं हजारों मजदूर भाइयों को रोजगार मिलता था , जिसके कारण कैलारस के बाजार की रौनक होती थी और इसके साथ साथ मुरैना-ग्वालियर के बाजार भी गुलजार रहते थे । कैलारस शक्कर कारखाने की शक्कर की मिठास की गूंज पुरे देश – विदेशों में थी,लेकिन विगत 15 वर्षो से शक्कर कारखाना बंद होकर आज बिकने की कगार पर आ गया है । इसकी जवाबदारी भाजपा सरकार की है बीजेपी सरकार की , ऐसी मंशा है कि शक्कर कारखाने से लगी बेसकीमती जमीन को कोड़ियो के दाम पर बेचकर अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से किया जा रहा है ।
कांग्रेस नेता राकेश यादव ने कहा कि तभी तो शक्कर कारखाने के परिसमापन की कीमत मात्र 85 करोड़ रुपए आकि गई है जबकि शक्कर कारखाना की कीमत करीब 500 से 700 करोड़ रुपए है । यदि सरकार चाहे तो कैलारस के शक्कर कारखाने को फिर से शुरू किया जा सकता है । सरकार केवल कैंपस के सामने वाली जमीन को प्लॉटिंग मैं बेचकर 85 करोड़ से ज्यादा की रकम वसूली जा सकती है और उस पैसे से शक्कर कारखाने की देनदारी खत्म की जा कर पुनः शक्कर कारखाने को चालू कराया जा सकता है , लेकिन सरकार की ऐसी मंशा नहीं है सरकार चाहती है कि इसे बेचकर अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाया जाए । उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि निर्वतमान कांग्रेस सरकार और किसान भाइयों के शेयर की देन से बने शक्कर कारखाना कैलारस को किसी भी सूरत पर बिकने नहीं दिया जाएगा । इसके लिए हम कांग्रेस की ओर से किसानों को साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे और कैलारस के शक्कर कारखाने को बेचने से बचाने का प्रयास करेंगे । उपरोक्त चेतावनी प्रेस के माध्यम से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश यादव ने देते हुए मांग की है कि शक्कर कारखाना को पुनः चालू किया जाए । उसे किसी भी हाल में बेचा ना जाए वरना हमें किसानों के सम्मान में आंदोलन कर मुरैना जिले की शान शक्कर कारखाना कैलारस को किसी भी कीमत पर बिकने नहीं देंगे । इसके लिए जल्द रणनीति बनाकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा । पूर्व में भी शक्कर कारखाने को बचाने को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन किया है और आगे भी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले किसानों को साथ लेकर हम एक विशाल आंदोलन खड़ा करेंगे । इस अवसर पर मैं क्षेत्र के सभी किसान यूनियन सामाजिक संगठनों के साथ-साथ सभी राजनीतिक पार्टियों के मित्रों से अनुरोध करता हूं की शक्कर कारखाना कैलारस को बिकने से बचाने के लिए दलगत भावना से हटकर हर संभव प्रयास करे ।

Subscribe to my channel



