दतिया शिक्षा हब के रूप में विकसत हो रहा है – डॉ. मिश्रा
गृह मंत्री ने दतिया में 7 करोड़ 59 लाख के लॉ कॉलेज भवन का किया भूमिपूजन

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में 7 करोड़ 59 लाख की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय विधि महाविद्यालय (लॉ कॉलेज) के नवीन भवन का दतिया में भूमिपूजन किया।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने मोटल होटल दतिया के समीप आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मामले में दतिया हब के रूप में विकसित हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में लॉ कॉलेज भवन के रूप में जिले को एक नई सौगात मिलेगी। जिससे विधि के छात्र-छात्राओं को शिक्षा का एक आधुनिक एवं बेहतर वातावरण प्राप्त होगा। गृह मंत्री ने लॉ कॉलेज भवन की जिले वासियों को शुभकांमनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिले में अन्य रोजगारमुखी पाठ्यक्रम एवं आधुनिक शिक्षा की सुवधायें भी बढ़ाई जाकर स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे। जिससे जिले की अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी होगी।
कोरोना की तीसरी लहर को रोकने हेतु मास्क लगायें
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने हेतु सभी लोग मास्क लगायें तथा अन्य लोगों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर तीसरी लहर को रोकना है। गृह मंत्री ने कहा टीका लगवाने से वंचित रहे लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवाकर अपने जीवन को सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि जिले में मेडीकल ऑक्सीजन, रेमडेसीवर इंजेक्शन, एसएनसूीयू, आईसीयू, वेंटीलेटर की जिला चिकित्सालय में समुचित व्यवस्था की गई हैं

Subscribe to my channel



