
शिवपुरी : शहर के हाथी खाना क्षेत्र निवासी नरेन्द्र धाकड़ पुत्र विष्णु प्रसाद वर्मा (रीडर न्यायालय करैरा) जो कि आईआईटी इंदौर के पीएचडी स्कॉलर हैं, जिन्हें भारत के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (SERB) द्वारा ओवरसीज विजिटिंग डॉक्टरेट फैलोशिप प्रोग्राम (OVDF) के लिये पिछले दिनों चुना गया था। इस प्रतिष्ठित शोध कार्यक्रम हेतु समूचे भारत से चुने गए 25 पीएचडी स्काॅलर्स में से एक हैं नरेन्द्र। वह संयुक्त राज्य अमेरिका की पडर्यू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर कौशिक राॅय की प्रयोगशाला में जनवरी 2022 से एक वर्ष तक शोध कार्य करेंगे। नरेन्द्र मूलतः तहसील कोलारस के ग्राम मकरारा के मूलनिवासी हैं। निश्चित ही नरेन्द्र की यह उपलब्धि गौरवपूर्ण है, खुशी देने वाली है।

Subscribe to my channel



