ब्रेकिंग न्यूज़भोपालमध्य प्रदेशराजनीतिशिवपुरी
पिता ज्योतिरादित्य के लिए चुनावी मैदान पसीना बहा रहे हैं महानार्यमान, जानिए क्या कहा…

राजनीतिक पार्टियों ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. पहले चरण के मतदान में अब महज 13 दिन बचे हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी चुनावी समर में प्रचार अभियान को धार देने के लिए उतर गए हैं. वह शिवपुर, अशोकनगर और गुना का दौरा कर रहे हैं.
महाआर्यमन कहते हैं, “मेरे लिए यह पहली बार कैम्पेन में जाना और किसी क्षेत्र में जाना नहीं है, विशेषकर गुना, शिवपुर और अशोकनगर की सीट पर हमेशा जाता हूं. चाहे चुनाव हों या चुनाव ना हों. लोगों के साथ मेरा और इस परिवार के साथ जो संबंध है वह वर्षों से है. चाहे हम राजनीति में हों न हो हमने यहां प्रगति लाई है और विकास लाया है.”

Subscribe to my channel



