मंत्री सिलावट ने पूछे सलमान खान के हालचाल…..

ग्वालियर :. प्रवास पर आए जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को मोतीमहल स्थित कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर से टेलीफोन लगाकर कोरोना मरीजों से भी चर्चा की। सिलावट ने बहोड़ापुर क्षेत्र के निवासी सलमान खान को फोन लगाकर उनका हालचाल पूछा। सलमान ने बताया कि कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर से दिन में कम से कम तीन या चार बार फोन लगाकर हमारी सेहत के बारे में पूछा जाता है। साथ ही हमें घर बैठे चिकित्सकों की सलाह भी मिल रही है।
गोले का मंदिर चौराहे पर बाँटे मास्क
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर प्रवास के दौरान गोले के मंदिर चौराहे पर पहुँचकर मास्क वितरित किए। उन्होंने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को आगाह किया कि आप खुद को तो संकट में डाल ही रहे हैं। साथ ही दूसरों को भी कोरोना से संक्रमित कर सकते हैं। इसलिये मास्क का उपयोग जरूर करें। सिलावट ने गोले के मंदिर चौराहे पर खड़ी एक निजी बस सहित टेम्पो व अन्य सवारी वाहनों में बैठे लोगों को मास्क वितरित किए। साथ ही बस के वाहन चालक व परिचालक को चेतावनी भी दी कि यदि आगे से आपकी बस में कोई भी बिना मास्क के मिला तो बस का चालान किया जायेगा।

Subscribe to my channel



