ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यविशेषस्वास्थ्य
राज्य सरकार का फैसला, बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज
ओमी क्रोन के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने जनहित में लिया फैसला

बढ़ते कोरोना मरीजों को हरियाणा राज्य सरकार ने गंभीरता से लेते हुए एक नया आदेश जारी किया है । सरकार की ओर से दिए गए आदेश में उल्लेख है कि राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे । सभी स्कूल और कॉलेजों में भौतिक कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाएगा, हालांकि परीक्षा को दृष्टि में रखते हुए ऑनलाइन क्लास का संचालन किया जाएगा ।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी स्कूल और कॉलेजों की कक्षाएं आगामी 26 जनवरी तक बंद की गई हैं । पहले शीतकालीन अवकाश को देखते हुए 12 जनवरी तक ही कक्षाएं बंद करने के दिशा निर्देश जारी किए थे , लेकिन ओमिक्रोन के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार ने जनहित में फैसला लेते हुए 26 जनवरी तक प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं ।

Subscribe to my channel



