अमन पब्लिक स्कूल पोहरी में सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का किया सम्मान

पोहरी: प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक माह तक लगातार सामाजिक न्याय पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिदके तहत क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है जिसके तहत साशन की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को।अवगत कराया जा रहा है।
ऐसे में मंगलवार को अमन पब्लिक स्कूल परिसर में भाजपा मंडल पोहरी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष अशुतोष जैमिनी,भाजपा नेत्री राजकुमारी शेलेन्द्र धाकड़ द्वारा अनुभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया इस दौरान भाजपा नेत्री राजकुमारी शेलेन्द्र धाकड़ ने कहा कि आज हमारी मातृ शक्ति भी कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में कार्य कर रही है जहा बीते साल कोरोना महामारी के दौरान कोरोना फाइटर के रूप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने भी अनूठा सहयोग किया जिन्होंने न सिर्फ अपनी जान की चिंता की बल्कि अपने क्षेत्र के लोगो की जिंदगी की चिंता कर उन्हें लगातार जागरूक किया और वेक्सीनेशन में भी लगातार सहयोग किया।
बही भजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत पोषण अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है जिन्होंने कुपोषण जैसी गंभीर बीमारी के लिए लोगो को जागरूक किया। इसी को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को समानित किया जा रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम में महामंत्री दिनेश जाटब, मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण खटीक,महिला मोर्चा की पदाधिकारी बिनीता खटीक,सरिका योगी सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद रही।

Subscribe to my channel



