खाद की समस्या को लेकर किसान सभा ने दिया ज्ञापन।

कैलारस – इस समय ज़िले भर में किसान भीषण खाद की समस्या का सामना कर रहे हैं। डीएपी और यूरिया खाद के लिए किसान सुबह 4:00 बजे से ही लंबी-लंबी लाइनें लगाकर सोसाइटीज के सामने बैठ जाते हैं और शाम को खाद नहीं मिलने पर खाली हाथ वापस लौट जाते हैं। किसानों में बड़ी संख्या महिलाओं की होती है। बाजार में प्राइवेट दुकानों पर महंगा और नकली खाद किसानों को दिया जा रहा है। इसके विरोध में मध्य प्रदेश किसान सभा ने तहसीलदार के व्दारा कलेक्टर मुरैना के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें खाद जिले की सभी सोसाइटीज पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके अलावा बिजली की समस्याओं, शक्कर मिल चालू करने, किसानों का गंदा का बकाया भुगतान कराने, आवारा पशुओं का प्रबंधन आदि किसानों की समस्याओं को भी ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है। ज्ञापन देने वाले किसानों में किसान सभा के सर्वश्री भौरूलाल धाकड अध्यक्ष, कन्हैया लाल महासचिव, बनवारी लाल धाकड कोषाध्यक्ष, सरमन लाल सचिव, सियाराम बस्तोली, सियाराम निरारा, मुन्नालाल, शिवनारायण यादव अध्यक्ष ग्राम कमेंटी मामचोन, नरसिंह धाकड उपसरपंच व अध्यक्ष ग्राम कमेंटी बस्तोली, प्रहलाद सिंह धाकड, नवाव धाकड खेडा मानगढ़, रफी स्या, सामन्त धाकड बस्तोली आदि। किसान सभा के तहसील स्तरीय पदाधिकारी शामिल रहे। किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या के तत्काल निराकरण की मांग की है।

Subscribe to my channel


