इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

देश के 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा आम चुनाव ने देश का राजनीतिक माहौल कड़ाके की ठंड में भी गरमा दिया है । जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता इस्तीफा देकर अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं तो वही आया राम गया राम की स्थिति सभी राज्यों में है और टिकट की स्थिति को भांपते हुए दलबदल भी हो रहा है । देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं लेकिन विधानसभा चुनावों के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है । सूत्रों के मुताबिक बसपा सुप्रीमो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है । बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा ने जानकारी दी है कि मायावती स्वयं चुनाव नहीं लड़ रही हैं बल्कि वे चुनाव लड़ाने का काम कर रही हैं । मैं भी खुद चुनाव नहीं लड़ रहा हूं क्योंकि मैं अभी राज्यसभा सांसद हूं ।
उन्होंने कहा, “हम लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, मैं (सतीश मिश्रा) अभी राज्यसभा का सदस्य हूं। इसलिए मैं भी चुनाव नही लड़ रहा हूं।” गौरतलब हैं कि बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। पंजाब में बसपा का शिरोमणी अकाली दल के साथ गठबंधन है।

Subscribe to my channel



