भाजपा के पक्ष में जनसंपर्क करने जौरा पहुंचे राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल
जगह जगह हुआ स्वागत, भाजपा के पक्ष में मतदान करने की मंत्री पटेल ने की अपील

मुरैना : मतदान की तारीख नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है, जिन लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो चुका है वहां के नेता अब ग्वालियर चंबल अंचल में ढेरा डाले हुए हैं। रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा सीट से विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एक हफ्ते से अंचल की ग्वालियर , गुना और मुरैना लोकसभा सीट पर जनसंपर्क कर केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को बताकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
आज मुरैना लोकसभा सीट के जौरा विधानसभा और सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राज्यमंत्री पटेल पहुंचे , पटेल को पार्टी ने किरार समाज के वोट बैंक को साधने के लिए अंचल में भेजा है। वे किरार बाहुल्य क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं,इससे पूर्व वे विजयपुर विधानसभा, शिवपुरी जिले की कोलारस और पोहरी विधानसभा क्षेत्र में भी जनसंपर्क पर थे । आज जौरा पहुंचे राज्यमंत्री पटेल ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का समय है आप सब जानते हैं कि चुनाव के दौरान नेता किस लिए आते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें और कराएं । उन्होंने कहा कि 500 साल की प्रतीक्षा के बाद भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो कांग्रेस को बुरा लगा तभी तो काग्रेस ने निमंत्रण ठुकरा दिया, जो लोग कहते थे कि धारा 370 के हटने पर खून की नदियां बह जायेंगी,आज उसी कश्मीर में तिरंगा शान से पहरा रहा है। आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शौचालय से लेकर , जन मन आवास, निःशुल्क खाद्यान के साथ आयुष्मान भारत योजना से स्वास्थ्य की चिंता कर रही है और किसान सम्मान निधि से किसानों को सशक्त बनाया है तो वहीं राज्य सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, संबल , और लाड़ली बहना योजना से नारी सशक्तिकरण की ओर जोर लगाया है, इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि आगामी 7 मई को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करें।

Subscribe to my channel



