जानिए होटल में कमरा नम्बर 13 क्यों नहीं होता, ये है डरावनी बजह

आजकल के युवाओं को ट्रैवल करने का काफी शौक है । ट्रैवल के शौकिन युवाओं को अक्सर रात गुजारने के लिए होटल में रुकना पड़ता है , लेकिन, इस दौरान आपने कभी एक चीज को नोटिस किया है और अगर नहीं किया है तो आज हम आपको बता देते हैं कि होटल में 13 नंबर का कमरा नहीं बना होता और आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताने जा रहे हैं ।
13 नंबर को क्यों माना जाता है अशुभ
दरअसल, पश्चिमी देशों में 13 नबंर को लेकर लोगों के दिल में दहशत रहती है और इसी लिए पश्चिमी देशों के होटल में न तो 13 नबंर का कमरा बना होता है और न ही 13वीं मंजिल होती है । इसी को देखते हुए भारत के लोग भी अपने होटल में 13 नंबर का कमरा नहीं बनवाते।
जानकारी के मुताबिक यीशु मसीह को उनके चेले ने धोखा दिया था । यीशु मसीह के इस चेले ने उनके साथ बैठकर खाना भी खाया था. वह व्यक्ति 13 नबंर की कुर्सी पर बैठा हुआ था । इस घटना के बाद से यूरोप, अमेरिका समेत कई देशों में 13 नबंर को आज भी अशुभ माना जाता है. इसी के साथ भारत के होटल में ऐसा लिए किया जाता है क्योंकि ज्यादातर होटलों को Foreign Tourist को ध्यान में रखकर बनाया जाता है ।
इसलिए भारत के होटलों में 13 नंबर का कमर नहीं बनाया जाता है । बता दें कि 13 नबंर से लगने वाले इस डर को Triskaidekaphobia कहा जाता है. इसी के साथ अगर बात करें फ्रांस की तो खाने की टेबल पर 13 कुर्सियों को रखना अशुभ माना जाता है. इतना ही नहीं चंडीगढ़ में एक ऐसा शहर है, जहां सेक्टर 13 नहीं है ।
आपको बता दें कि चंडीगढ़ के इस शहर का जिसने नक्शा बनाया था लो विदेश व्यक्ति था और उसके लिए 13 नंबर अशुभ था जिसकी वजह से आज भी चंडीगढ़ में सेक्टर 13 नहीं है ।

Subscribe to my channel



